भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, वहीं देश के प्रायद्वीपीय हिस्से यानी दक्षिण भारत में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर में खासतौर पर मेघालय और सिक्किम में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.