Belrise Industries IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जो 43.14 गुना सब्सक्राइब हुआ. 2,150 करोड़ रुपये के इश्यू को QIB और NII कैटेगरी से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अलॉटमेंट 26 मई और लिस्टिंग 28 मई 2025 को संभावित है. Belrise ऑटो सेक्टर की मजबूत कंपनी है, जिसके 15 प्लांट और 27 से अधिक वाहन निर्माता क्लाइंट्स हैं.