RBI Dividend: RBI बोर्ड ने आर्थिक कैपिटल फ्रेमवर्क में भी बदलाव किया है. यह सरप्लस भुगतान मजबूत ग्रॉस डॉलर बिक्री, हाई विदेशी करेंसी लाभ और ब्याज आय में लगातार वृद्धि से प्रेरित है. सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार 704 अरब डॉलर तक पहुंच गया था.