Scoda Tubes के 220 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह आईपीओ अब तक 4.37 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल कैटेगरी में 4.10 गुना, QIB में 1.93 गुना और NII में 8.25 गुना बोली लग चुकी है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये प्रति शेयर है और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 162 रुपये हो सकती है, जिससे 15.71% का संभावित प्रॉफिट हो सकता है.